HomeUTTAR PRADESHकोरोना वायरस का लखनऊ को झटका , मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान ,की...

कोरोना वायरस का लखनऊ को झटका , मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान ,की समीक्षा बैठक

लखनऊ ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में जिस तरह कोरोना वायरस ने अपनी दहशतनाक इंट्री की थी वैसी ही दहशत क़ाएम रखने में वो अभी भी कामयाब साबित हो रहा है | अभी तक उसके खौफ का साया प्रदेश से जाने को तैयार नहीं है | धीरे धीरे प्रदेश को जकड़ने वाला कोरोना वायरस कहीं से भी अपनी पकड़ कमज़ोर नहीं कर रहा है | बीते एक सप्ताह से जहां प्रतिदिन मरीजों की संख्या 3500 के करीब करीब चल रही है, तो वहीं शुक्रवार को सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 4453 नए कोरोना मामले सामने आ हैं | इसी के साथ यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 50261 तक पहुंच गई है | इसमें एक्टिव मामलों की कुल संख्या 34968 है | जबकि पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 48663 बताई गई है | कोरोना वायरस से अब तक 1630 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आज लखनऊ में कोरोना वायरस ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर 562 लोगों को प्रभावित कर दिया है | ये लखनऊ के एक दिन का सबसे ऊँचा आंकड़ा है | अबतक उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि मरीजों के इलाज के लिए धन की कमी नहीं होना चाहिए | उन्होंने कहा है कि जिलों को इसके लिए अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जानी चाहिए | सीएम ने साथ ही मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम भेजने के निर्देश भी दिए हैं | लखनऊ में समन्वय के लिए अलग-अलग टीमें बनेगी जो चिकित्सालय का भ्रमण कर इन अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read