HomeINDIAकोरोना का क़हर जारी ,24 घंटे के अंदर गुजरात में 35 लोगों...

कोरोना का क़हर जारी ,24 घंटे के अंदर गुजरात में 35 लोगों की मौत

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाइए ,कोरोना वायरस को मात दीजिये

लखनऊ ,संवाददाता | कोरोना वायरस बार-बार कमज़ोर लोगों को मौत की नींद सुलाने में सफल होता जा रहा है | कल बीती रात कोरोना की ज़द पर गुजरात रहा | हालाँकि कोरोना वायरस के लिए किसी को भी अपना शिकार बनाना मुश्किल काम नहीं लेकिन वो लोग कोरोना वायरस से लड़कर जीत जाते हैं जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है | लोग लॉकडाउन खोले जाने से कहीं न कहीं लापरवाह भी होते जा रहे हैं ,वो शायद ये सोचने लगे हैं कि कोरोना वायरस के पांव भारत की धरती से उखड गए हैं,जबकि वो भूल गए हैं ,अब हम सबको कोरोना के साथ ही जीना हैं और कोरोना के साथ ही मरना है | ये कोरोना अब कहीं जाने वाला नहीं | जब आप दुनिया में हर खतरनाक बीमारी के साथ जी रहे हैं, तो आखिर कोरोना वायरस के साथ जीने की आदत क्यों नहीं डालते | देश के हर व्यक्ति को समझ लेना चाहिए कि कोरोना को वही मात दे सकता है ,जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर है | वैसे तो हमारे पोर्टल द्वारा निरंतर लेख लिखकर रोध प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का नुस्खा बताया जा रहा है ,जिसे पढ़कर निर्धन से निर्धन व्यक्ति अपने इम्मुनिटी सिस्टम को बढ़ा सकता है ,लेकिन फिर से एक सस्ता सा नुस्खा बताते चलें | एक ग्लास गर्म दूध में आधा चम्मच टी स्पून पिसी हल्दी डालकर पी लेने से आपके शरीर में रोगों से लड़ने की अभूतपूर्व क्षमता पैदा हो जाएगी | इसलिए लोगों को चाहिए कि इस सस्ते इलाज से मुंह मत मोड़े ,यदि आप जाग गए तो आपका भारत इस वायरस को हमेशां के लिए सुला देगा | बताते चलें कि लॉकडाउन खुलने के बाद से कोरोना वायरस के केसेस बढ़ते जा रहे हैं | शुक्रवार को गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना से 35 मरीजों की मौत हो गई। इनमें अहमदाबाद जिले में सर्वाधिक 30 मौतें शामिल हैं। इसके अलावा सूरत में 2 तथा आणंद, भावनगर और सुरेन्द्रनगर में एक-एक मरीजों ने दम तोड़ा। उधर राज्य में अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1190 तक पहुंच गई है।

अहमदाबाद में भी कोरोना से मौत का आंकड़ा 968 तक पहुंच चुका है। सूरत में 76 और वडोदरा में 42 लोग दम तोड़ चुके हैं। गांधीनगर में 15, आणंद में 11, पंचमहाल और भावनगर जिले में 10-10, पाटण में 8, अरवल्ली में 7, मेहसाणा जिले में 6, बनासकांठा और कच्छ जिले में 5-5, खेड़ा में 4, भरूच, साबरकांठा, राजकोट व जामनगर, वलसाड व बोटाद जिले में 3-3, पोरबंदर व महीसागर, सुरेन्द्रनगर जिले में 2-2 मौत हो चुकी है वहीं अमरेली, जूनागढ़ व नवसारी में एक-एक मौत दर्ज की गई है। देश के चिकित्सक भी सुबह शाम एक किये हुए हैं और हमारी जानों की हिफाज़त के लिए खुद की जानों को दांव पर लगाए हुए है ,सरकार किसी भी राज्य की हो देश के नागरिकों की जान बचने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है,इसलिए हमें भी अब जागरूक होना ज़रूरी है वरना हमारी लापरवाही हमारी मौत का कारण बन जाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read