HomeUTTAR PRADESHकिसान हितों में किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं - योगी आदित्यनाथ

किसान हितों में किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं – योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, संवाददाता । उत्तर- प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आज मऊ में एक समारोह के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला । उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसान हितों में किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,चाहे वह कोई भी हो। हमारी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है । हमने 4 साल में पौने चार लाख लोगों को नौकरी दी ,माफियाओं के साथ किस तरह का सलूक हो रहा है सभी को पता है । मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास सरकार की प्राथमिकता है ।वर्ष 2014 में पीएम मोदी ने शपथ में जो वादा किया था कि विकास की परियोजनाएं हद तक पहुंचेगी, उन्होंने अपने वादे को निभाया है। इस देश में चेहरा देखकर लाभ देने की प्रवृत्ति थी ।आजादी के बाद पहली बार पीएम आवास बिना भेदभाव के मिल रहा है। हर गरीब तक योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाया जा रहा है । देश की 125 करोड़ की जनता मोदी जी का अपना परिवार है । इनके चेहरे पर खुशहाली ही सरकार का मकसद है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा का काम कर रही है ।बंद कल कारखाने फिर से चालू हो रहे हैं ।पौने चार लाख नौकरियां हमने मात्र साढे 4 साल में दी हैं ।नौकरी में कोई धोखा नहीं दिया है जिसने धोखा किया वह जेल में नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज मंदिर का सपना साकार हो चुका है। विकास की बड़ी बड़ी योजनाओं के बारे में कल्पना करते थे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनने जा रही है ।आजमगढ़ में राज्य विश्विद्यालय बनाया जा रहा है, एयरपोर्ट बन रहा है। विकास की योजनाएं लोगों की दिशा और दशा बदलेगी, 2 वर्षों में मुख्य समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा ।यहां की नदियां एक चैनल से जाएंगी। सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड में पेयजल योजना की जानी है। यहां के युवा पलायन नहीं करेंगे। बन्द कटाई मिलों को चलाने के लिए व्यापक योजना बनाई जा रही है। गरीबों को मोटे कंबल वितरण किया जा रहे है ,जो हमारे देश में ही बन रहे है। पिछली सरकारों ने मिलों को बंद करने का काम किया है ।किसानों के लिए अधिक कार मोदी जी कर रहे हैं ।सबको किसान सम्मान निधि दी जा रही है ।हर वर्ष ₹6 हज़ार 2 करोड़, 30 लाख किसानों के खाते में धनराशि भेजने जा रही है ।25 को 18000 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे। किसानों की आमदनी को दोगुना किया जा रहा है। किसान कहीं भी अपनी उपज दे सकता है लेकिन बिचौलिए बरगलाने का काम कर रहे हैं। किसान चाहे तो खेती कांटेक्ट पर दे सकते हैं उसका मालिक मगर किसान ही होगा ।लोग किसानों को भड़का रहे हैं ।किसान के हितों के साथ दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।आने वाले समय में ढेर सारी योजनाएं लाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास व सुरक्षा के मसले पर किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं करेंगे। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले नौकरियां जाति विशेष के लोगों को नौकरी मिलती थी और परिवार का एक सदस्य झोला लेकर वसूली के लिए निकल जाता था ।हमारी सरकार में योग्यता के आधार पर बिना भेदभाव के नौकरी दी जा रही है । जिसने गलत करने की कोशिश की जेल भेज दिया गया। किसान और युवाओं के साथ जो गलत करेगा वह माफियाओं की तरह जेल में डाल दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read