HomeINDIAकिसका है वैक्सीन लगाने के अंतराल को बढ़ाने का फैसला ?

किसका है वैक्सीन लगाने के अंतराल को बढ़ाने का फैसला ?

लखनऊ ,संवाददाता | कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज़ के बीच के अंतराल को 6 से 8 सप्ताह से बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया गया है | इसको लेकर कई संगठन सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वैक्सीन की कमी को लेकर यह फैसला लिया गया है उनका कहना है कि भारत सरकार ने वैज्ञानिक समूह की सहमति के बिना कोविशील्ड की दो खुराक के बीच के अंतर को दुगना कर दिया था | इस बीच सरकार के सलाहकार पैनल के तीन सदस्यों का कहना है कि भारत सरकार ने वैज्ञानिक समूह की सहमति के बिना कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच के अंतर को दोगुना कर दिया था |

इसके पीछे का तर्क समझ से परे

मीडिया में प्रकाशित समाचार के अनुसार जाने-माने वैज्ञानिकों का कहना है कि वैक्सीन लगाने के अंतराल को बढ़ाने का फैसला सरकार के मनमाने ढंग से लिया है | वैज्ञानिक कह रहे हैं कि विश्व स्वास्थ संगठन में वैक्सीन लगाने के बीच अंतराल को बढ़ाकर 8 से 12 सप्ताह करने का सुझाव दिया था | मगर इसे बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह करने के पीछे का तर्क समझ से परे है | इस बारे में कोई आंकड़ा मौजूद नहीं है | वही अब राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी परामर्श समूह के अध्यक्ष एनके अरोड़ा का कहना है कि कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतराल को आगे बढ़ाने का फैसला वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर पारदर्शी से लिया गया है |

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर के अनुसार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर के अनुसार उन्होंने कहा कि इस संबंध में समूह के सदस्यों के बीच कोई मतभेद नहीं था | सरकार ने 13 मई को कहा कि उसने कोरोना वायरस कार्यकारी समूह की अनुशंसाहो को स्वीकार कर कोविशिल्ड के टीके की दो खुराकों के बीच के अंतराल को 6 से 8 सप्ताह से बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read