HomeCITYकारगिल युद्घ में शहीद जवानों को दी सीएम योगी ने श्रद्धांजलि

कारगिल युद्घ में शहीद जवानों को दी सीएम योगी ने श्रद्धांजलि

शहीद स्मृति वाटिका में बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति के कार्यक्रम
लखनऊ (सवांददाता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में विजय दिवस के मौके पर जहाँ जवानों को श्रद्घांजलि दी वहीँ उन्होंने देश के लिए जवानों के योगदान को याद किया। योगी ने कहा कि कारगिल का युद्घ हमारे देश पर थोपा गया था। जिसमें अदम्य साहस व शौर्य का प्रदर्शन करते हुए हमारे जवानों ने विजय हासिल की। आज का दिन शौर्य, पराक्रम और स्वाभिमान का दिन है। योगी ने ऐलान किया कि प्रदेश के हर नगर निगम में शहीद पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के लिए सेना का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। युद्घ में वीरता दिखाने वाले जवानों को पदक दिये जाते हैं लेकिन शांतिकाल में भी हमारे जवान आतंकी घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी वीरता और शौर्य का प्रदर्शन करते हैं। कारगिल स्मृति वाटिका में विजय दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवानों के परिवारीजनों को स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read