HomeSPORTSऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का बिग बैश...

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का बिग बैश में खेलना मुश्किल

नई दिल्ली,(खेल सवांददाता) ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर बॉल टेंपरिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ है| ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने साफ कर दिया है कि ये दोनों खिलाड़ी बिग बैश में हिस्सा नहीं लेंगे। बोर्ड ने कहा कि इन दोनों पर जो प्रतिबंध लगा है वह देश के बाहर की लीग पर लागू नहीं होता| ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस समय कनाडा ग्लोबल लीग में खेल रहे हैं। इस लीग में स्मिथ ने अपने बल्ले से तो शानदार रनो की बारिश की लेकिन वॉर्नर का बल्ला रनो की बारिश करने में कामियाब नहीं हो सका | लोगो को उम्मीद थी कि कनाडा लीग में खेलने के बाद शायद ऑस्ट्रेलिया उन्हे बिग बैश खेलनी की इजाजत देगा लेकिन अब बिग बैश के अध्यक्ष किम मैककोनी ने साफ कर दिया है कि ये दोनों खिलाड़ी इस लीग में नहीं खेलेंगे, उन्होंने कहा कि दोनों ने अपनी गलती मानी है ये अच्छी बात है लेकिन इसके बावजूद उन्हे इस लीग में खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी। मैककोनी ने कहा कि इन दोनों का खेलना शायद टूर्नामेंट के लिए अच्छा है, इससे टूर्नामेंट को बढ़ावा मिलता है लेकिन फैंस खिलाड़ी से ज्यादा क्रिकेट से प्यार करते हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा था अगर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर कनाडा लीग में खेल सकते हैं तो उन्हे बिग बैश में खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read