HomeCrimeएसएसपी बदलने के बावजूद लखनऊ के राजभवन के बाहर लूट व हत्या...

एसएसपी बदलने के बावजूद लखनऊ के राजभवन के बाहर लूट व हत्या से दहली राजधानी

क़ानून व्यवस्था पर किया योगी सरकार पर अखिलेश यादव ने ज़बानी हमला

लखनऊ (सवांददाता) उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सपा सरकार के समय जमकर बयानबाज़ी की थी, लेकिन अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में बिगड़ी क़ानून व्यवस्था पर अब सपा सरकार बयानबाज़ी कर रही है| हालाँकि उत्तर प्रदेश के राजयपाल राम नाइक ने भी उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध के प्रति टप्पणी की थी, जिससे ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रदेश कि क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है| अभी हाल ही में लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार का तबादला इसी क़ानून व्यवस्था को लेकर किया गया था, जिनके स्थान पर नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को लखनऊ की जिम्मेदारी सौपी गई थी| मगर आज राजभवन जैसे अहम स्थान पर दिनदहाड़े हुई हत्या व लूट पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने टवीटर अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा कि राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की लूट व गोलीबारी ने प्रदेश को दहशत में डाल दिया है। एक दिन पहले जहाँ ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहा है । उन्होंने कहा है कि ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है। बताते चले कि दिनदहाड़े हुई वारदात से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वारदात के बाद जानकारी पर डीजीपी व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वारदात के खुलासे के लिए निर्देश जारी किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read