HomeINDIAइस दौरे तरक़्क़ी में भी क्या-क्या नहीं होता| ग़ुरबत नहीं होती है...

इस दौरे तरक़्क़ी में भी क्या-क्या नहीं होता| ग़ुरबत नहीं होती है के फाख़ा नहीं होता||

3 बच्चियों की भुखमरी से मौत मामले में आया नया मोड़, इस बात से पिता को बताया जा रहा जिम्मेदार

लखनऊ (सवांददाता) दिल्ली में 3 बच्चियों की भूख से हुई मौत के मामले में ये अलग बात है कि इसका इलज़ाम पिता पर आ रहा है, लेकिन पोस्मार्टम रिपोर्ट के अनुसार तीनों बच्चो कि मौत का कारण भूख ही निकल कर आया था | पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टी हुई थी । अब इस मामले में एक नया मोड़ तब आकर खड़ा हो गया है कि जब मजिस्ट्रेट जांच के मुताबिक़ तीनों लड़कियां दस्त और उल्टी से पीड़ित थी और उसके पिता ने उन लोगो को अज्ञात दवा दी जिसके कारण उन बच्चो कि मौत पर शक किया जा रहा है। बताते चलें कि मंगल सिंह मंगलवार सुबह से लापता हैं। स्थानीय लोग से बातचीत के दौरान पता चला कि मंगल सिंह चाय की दुकान लगाता था। लेकिन चाय की दुकान न चलने के कारण उसे अपनी दुकान बंद करना पड़ी थी| इसके बाद उसके परिवार पर परेशानियां आनी शुरू हो गई। मंगल मेहनती इंसान था और उसे अपनी बेटियों से बहुत प्यार भी था।
दो साल पहले की बात याद करते हुए गोला ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ मेरे स्टूडियो में फोटो खिचवानें आया था। एक चायवाला अगर स्टूडियो में आकर अपने परिवार के साथ फोटो खिंचवाता है तो ये बड़ी बात है। इससे पता चलता है कि उसे अपने परिवार से कितना लगाव था। बता दें कि तीनों बच्चियों को मंगलवार सुबह तालाब चौक में मृत पाया गया था। मंगल सिंह पिछले शनिवार को ही साकेत ब्लाक से निकलकर यहां रहने आया था। पहले तो मौत का कारण भुखमरी बताया जा रहा था लेकिन मजिस्ट्रेट ने जो रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री मनीष सुसोदिया को सौंपी है उसमें बताया गया है कि लड़कियों को सुबह से उल्टी और दस्त हो रहे थे। जिसके बाद मंगल ने उन्हें अज्ञात दवाई दी जो मौत का कारण हो सकता है। पिछले साल उसके पैर में गंभीर चोट लग गई लेकिन पैसे न होने की वजह से वह इलाज नहीं करा सका। इसकी वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था| इसके कारण उसकी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई। इस सब के बावजूद भी उसने थोड़ी बहुत मेहनत करके अपनी बड़ी बेटी को स्कूल भेजा। वहीं दूसरे पड़ोसी इमरान मालिक ने बताया कि वह और मंगल 2015 में एक साथ मनी बैक योजना में शामिल हुए थे। मंगल हमारे पास नियमित रुप आता था क्योकि हमारा एजेंट एक था। पिछले कुछ महीनों से उसने अपना मासिक भुगतान भी नहीं किया था। पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार सिंह के अनुसार मंगल अभी तक लापता है और उसकी जांच जारी है। मंगल की पत्नी बीना को गुरूवार को सरकारी अस्पताल के मनोचिकित्सा वार्ड में भर्ती कराया गया। वह पुलिस को यह बताने में भी असर्मथ रही कि लड़कियां खाने से कैसे वंचित रही। उसे अपने पति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read