HomeINDIAआसानी से निकल जाएगी गुर्दे की पथरी ,दवा तैयार

आसानी से निकल जाएगी गुर्दे की पथरी ,दवा तैयार

लखनऊ,संवाददाता | किडनी में पथरी हो जाने के बाद उसे निकालने के लिए अब आपको किसी तरह का ऑपरेशन कराने की जरूरत नहीं रह जाएगी, क्योंकि राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) ने पथरी को गुर्दे से आसानी से निकाले जाने के लिए दवा को विकसित कर दिया है |खास बात यह है कि दवा स्टोन को गला कर निकालने के साथ ही किडनी में पड़े जख्म को भी भर देगी | किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यूरोलॉजी विभाग मैं दवा का परीक्षण किया गया है जो सफल रहा | जिसके बाद इसे लांच कर दिया गया है |

किडनी स्टोन निकालने की दवा गंगा के मैदानी क्षेत्र में पाए जाने वाले 5 पौधों से तैयार की गई है | एनडीआरआई के फार्माकोग्नोसी विभाग के प्रमुख डॉ शरद श्रीवास्तव का कहना है की दवा को बनाने में 5 वनस्पतियों का प्रयोग किया गया है जो काफी मात्रा में उपलब्ध है | बताते चलें , बाजार में पथरी के इलाज के लिए जो दवाएं उपलब्ध है उनमें लगभग 27 तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है |
दवा का परीक्षण केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शंखवार की देखरेख में किया गया है | उत्तरी पूर्वोत्तर रेलवे हॉस्पिटल में यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सलिल टंडन ने कहा कि केजीएमयू के 90 मरीजों पर दवा का क्लीनिकल पूरा हो गया है |
18 वर्ष से ऊपर और 60 वर्ष से नीचे आयु के 59 31 महिला मरीजों पर किया गया है | इनमें 65 मरीजों ने दवा से आराम मिलने की बात कही है | डॉक्टरों की मानें तो एनबीआरआई द्वारा विकसित यह हर्बल दवा किडनी स्टोन के इलाज में काफी प्रभावी पाई गई है | डॉक्टर श्रीवास्तव का दावा है कि जो एलोपैथिक दवा टेमसुलोसिन किडनी स्टोन के लिए दी जाती है उसके अपने कुप्रभाव होते हैं लेकिन इस दवा का कोई कुप्रभाव भी नहीं है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read