HomeCITYआज की बड़ी खबर ,कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंची

आज की बड़ी खबर ,कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंची

लखनऊ , संवादाता |लखनऊ में 10 दिसंबर तक कोरोना की वैक्सीन अस्पतालों के कोल्ड चेन तक पहुंचने की संभावना है | पहले चरण में कोरोना के स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी | अस्पतालों को यह भी कहा गया है कि वह अपने यहां से सभी स्वास्थ्यकर्मियों के नाम-पते और डिटेल जल्द से जल्द भेज दें |
बताते चलें, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इसके वैक्सीन को लेकर राहत भरी खबर आयी है | कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंच चुकी है | ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक वैक्सीन सरकारी अस्पतालों तक पहुंच जाएगी | तब तक सरकारी अस्पतालों को अपनी कोल्ड चेन मेंटेन रखने के लिए कहा गया है |
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना के सेकंड-वेव को लेकर बैठक की है | विशेषज्ञ मान रहे हैं कि स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाए जाने से कम से कम उनमें काम करने का जज्बा बढ़ेगा और कोरोना से लड़ने में उन्हें ताकत मिलेगी | फिलहाल उत्तर प्रदेश में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हिंदुस्तान बॉयोटेक की वैक्सीन आने की खबर मिली है | लखनऊ के बीएमसी की चिकित्सा अधीक्षक डॉ रश्मि गुप्ता ने बताया कि क्लीयरेंस मिलने के बाद राजधानी लखनऊ के नादरगंज इलाके में स्थित वेयरहाउस में वैक्सीन को रखा गया है | जल्द ही लगाए जाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read