HomeCrimeअवैध असलहा बनाने कि पकड़ी पुलिस ने फैक्ट्री , 30 असलहों...

अवैध असलहा बनाने कि पकड़ी पुलिस ने फैक्ट्री , 30 असलहों सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ(संवाददाता) आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने के लिए चुनाव आयोग की सख्त हिदायत के मद्देनज़र आज बागपत ज़िले के दोघट थाना क्षेत्र की पुलिस ने इलाक़े में चल रही एक अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी कामयाबी हासिल की है | पुलिस ने यहां से 12 देसी तमंचे सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण व मशीने बरामद की है। इस दौरान मेरठ के हर्रा क्षेत्र का रहने वाले एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है |

पुलिस के अनुसार उसे गुप्त सूचना मिली थी कि टिकरी बिराल मार्ग पर एक अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही है। सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सयुंक्त टीम के साथ फैक्ट्री पर छापेमारी कर 12 देसी तमंचे, 18 अर्धनिर्मित देसी तमंचे, 14 कारतूस व भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण व मशीने भी बरामद की।

एएसपी बागपत ने बताया , इस मामले में इस्लाम नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा ,इसमें और भी कई अपराधियों के शामिल होने की शंका है इसलिए गिरतार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही और लोगों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हो सकती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read