HomeWORLDअमरीका की जासूसी के आरोप में रक्षा मंत्रालय के पूर्व कर्मचारी ...

अमरीका की जासूसी के आरोप में रक्षा मंत्रालय के पूर्व कर्मचारी रेज़ा असगरी को दी ईरान ने फांसी

लखनऊ ,संवाददाता | अमरीका के लिए जासूसी करने वाले रक्षा मंत्रालय के पूर्व कर्मचारी रेज़ा असगरी को पिछले सप्ताह दोष सिद्ध हो जाने के बाद ईरान ने फाँसी दे दी गई थी | हालाँकि इस बात की जानकारी ईरानी न्यायिक व्यवस्था के प्रवक्ता घोलामहोसेन इस्माइली ने संवाददाताओं को आज दी है |
इस्माइली ने यह भी बताया कि असगरी ने ईरानी के मिसाइल कार्यक्रम की जानकारी अमरीकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) को मुहैया कराई थी | आरोप के मुताबिक़ उन्होंने यह काम रक्षा मंत्रालय के एयरोस्पेस डिवीजन से 2016 में रिटायर होने के बाद किया था | हालांकि इस्माइली ने यह नहीं बताया कि असगरी को कब हिरासत में लिया गया था और कब उनका ट्रायल हुआ था |
इस्माइली ने यह घोषणा तब की, जब उनसे दोषी ठहराए गए जासूस महमूद मोउसावी माजिद के बारे में सवाल पूछा गया था |
सीरिया में ईरानी सुरक्षा बलों की गतिविधि के बारे में अमरीकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी सीआईए और इसराइली इंटेलिजेंस एजेंसी मोसाद को जानकारी देने के जुर्म में उन्हें मौत की सज़ा सुनाई गई है |
वैसे असगरी को फांसी दिए जाने की ख़बर पर तत्काल अमरीकी अधिकारियों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है | बीते साल जुलाई महीने में ईरानी के इंटेलिजेंस मिनिस्ट्री ने 17 लोगों को गिरफ़्तार किया था,इन लोगों पर आरोप था कि ये लोग अमरीकी सीआईए के लिए ईरान के परमाणु और सैन्य क्षेत्र से जुड़ी जानकारियाँ एकत्रित कर रहे थे | मंत्रालय ने बताया है कि इनमें से कुछ लोगों को मौत की सज़ा सुनाई गई है हालाँकि मंत्रालय ने अब तक सभी के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं |
बताते चलें ,गत डोनाल्ड ट्रंप ने इस घोषणा को पूरी तरह से झूठला दिया था |
गत वर्ष भी ईरान के रक्षा मंत्रालय के एक पूर्व ठेकेदार जलाल हाजीज़ावेर को जासूसी के आरोप में फाँसी दी गई थी | उसने मरने से पूर्व सीआईए से जासूसी के बदले पैसा मिलने की बात को क़ुबूल किया था |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read