HomeUTTAR PRADESHऐसे मिलेगी स्मार्ट मीटर की परेशानियों से नजात

ऐसे मिलेगी स्मार्ट मीटर की परेशानियों से नजात

लखनऊ,संवाददातसा | स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों को लेकर होने वाली विभाग की आलोचनाओं से बचने के लिए आखिरकार हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है | अब एक कॉल से स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्याओं से नजात दिलवाने का दावा किया गया है |
अधिकारीयों की माने तो एक कॉल करते ही स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा |अधिशासी अभियंता चंद्र मोहन के अनुसार अगर कोई स्मार्ट मीटर के तेज चलने वह गड़बड़ी से परेशान है तो वह खुद भी इसकी जांच कर सकता है | अगर कट आउट है तो इस समय में मीटर को कम से कम 1 घंटे के लिए बंद कर दें | मीटर को बंद करने से पहले रीडिंग को जरूर नोट कर ले और 1 घंटे बाद मीटर को चालू करें तो रीडिंग फिर से नोट करें | आमतौर पर वायरिंग में खराबी होने पर भी बिजली खपत अधिक होती है | मुख्य अभियंता ओपी यादव ने कहा कि शहर में स्मार्ट मीटर से जुड़ी गड़बड़ियों की अफवाह ज्यादा है लेकिन बिजली में इतनी गड़बड़ी नहीं | लेकिन इसे एक मुद्दा बनाया जा रहा है | हालांकि शहर के जिन क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर के तेज चलने और रीडिंग की शिकायत आई है वहां जांच का आदेश दिया गया है |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read