लखनऊ,संवाददाता | स्वामी मुरारी दास जी महाराज की प्रेरणा और मार्गदर्शन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच लखनऊ उ0 प्र0 व सेवा भारती की ओर से “श्रीराम अवध रसोई भोजन सेवा” का पुनीत कार्य निरन्तर जारी है | 13 मई से शुरू हुए इस पुनीत कार्य के अंतर्गत भोजन की व्यवस्था की जा रही है | जिसमें हजारों परिवारों और बेसहारा लोगों तक ये भोजन पहुंचाया जा रहा है।आज महामण्डलेश्वर स्वामी श्री हरिचरण दास जी महाराज आश्रम (जगत कुटी) चारबाग, दुबग्गा, जागरस पार्क कालोनी व अन्य कई स्थानों पर भोजन वितरण का कार्य किया गया।
लखनऊ, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए निरन्तर मुसलमानों से निकटता बनाए रखने के लिए प्रयासरत फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी उत्तर...