लखनऊ ,संवाददाता । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कोरोना वायरस ने खुलकर पैर पसार कर अपनी आमद दर्ज करवाकर लोगों में ज़बरदस्त दहशत पैदा कर दी है । धीरे धीरे कोरोना वायरस पुराने लखनऊ को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है । पहले ठाकुरगंज बिल्लोचपुरा , हुसैनाबाद , चौपटिया और अब काज़मैन में भी कोरोना वायरस ने 2 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है । इनमे पति और पत्नी शामिल हैं । पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस बुलवाकर लोक बन्धु चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया है । आज लखनऊ में 78 पाजिटिव रोगी मिले हैं जिनमे 27 महिला और 51 पुरूष हैं।जब्कि अकेले एम्बुलेंस सेवा में तैनात- 32 कर्मचारी कोरोना से प्रभावित हुए हैं । कोरोना मरीज़ों को ले जाने वाले इतनी संख्या में पहली बार कोरोना से प्रभावित हुए हैं । इसके अलावा कुर्सी रोड में -1, कैण्ट रोड में -4, मोहान रोड में -2, इन्दिरानगर में -3, चौक में -1, काजमैन में -2, हरिनगर में -1, विकासनगर में -1, अलीगंज में -1, सिग्नेचर बिल्डिंग में -1, मलिहाबाद में -1, देवीखेडा में -1, बनीकला में -1, सरोजनीनगर में -1, फैजाबाद रोड में -1, नरही में -1, कल्याणपुर में -2, गुडम्बा में -2, एल0डी0ए0 कालोनी मे-3, चन्दरनगर में -5, गायत्रीनगर में -2, अजयनगर में -1, राजाजीपुरम में -1, आईडीएच में -2, गौतमपल्ली में -5 लोग शामिल है। जबकि आज कुल 55 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया।
लखनऊ, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए निरन्तर मुसलमानों से निकटता बनाए रखने के लिए प्रयासरत फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी उत्तर...