लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आज उस समय दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जब महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित लखनापुर गांव में पेराई के लिए मेंथा को टंकी में खौलाया जा रहा था |अचानक टंकी के फटने से एक टॉपर छात्र सहित दो लोग बुरी तरह से झुलस गए | इस हादसे के बाद दोनों घायलों को सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहाँ टॉपर क्षेत्र की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है | क्षेत्र के लखनापुर में हरीशंकर नमक व्यक्ति की मेंथा की टंकी पर पेराई हो रही थी | हरिशंकर की पुत्री प्रांशी वर्मा और रामेंद्र सिंह का पुत्र अभय दोपहर लगभग डेढ़ बजे टंकी के पास ही खड़े थे, अचानक टंकी के फटने के बाद उसका खौलता हुआ पानी और राख ,चार से पांच मीटर की परिधि में फैल गई जिसकी चपेट में आकर दोनों लोग बुरी तरह झुलस गए | शोर शराबे की आवाज़ से ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में दोनों घायलों को सीएचसी महमूदाबाद लाया गया ,जहाँ से प्रांशी को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया |
टॉपर घायल क्षात्रा प्रांशी ने शनिवार को घोषित हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉप टेन सूची में आठवां स्थान हासिल किया था | वह बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज बिलौली बाजार की छात्रा है | उसे आज ही कालेज बुलाया गया था ,जहाँ उसके अध्यपकों और प्रधानाचार्य ने उसको टॉप टेन मेरिट में नाम आने पर बधाई दी थी | घर लौटकर आने के बाद वो उसी स्थान पर आ गई जहाँ मेंथा की पेराई हो रही थी | अचानक टंकी के फटने से वह भी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई |
लखनऊ, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए निरन्तर मुसलमानों से निकटता बनाए रखने के लिए प्रयासरत फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी उत्तर...