HomeUTTAR PRADESH63 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि योगी सरकार जातिवादी है : संजय...

63 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि योगी सरकार जातिवादी है : संजय सिंह

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में 24 सेकंड की काल पर जातिगत सर्वे करने को लेकर जहाँ लखनऊ की कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है वही जांच के नतीजे आने से पहले ही आम आदमी पार्टी से सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने इस मामले को लेकर फ्रंटफुट पर खेलना शुरू कर दिया है | उन्होंने कहा कि सर्वे कराना अपराध नहीं हैऔर ये सर्वे मैंने कराया है | उन्होंने कहा कि ऐसे में जांच करने के बजाय जो भी पूछना हो मुझसे पूछो | उन्होंने कहा कि योगी जी भगवान हनुमान की जाति बताते हैं, वह मेरे द्वारा यूपी में कराए सर्वे से क्यों डरे हुए हैं ? उन्होंने कहा मेरे द्वारा कराए गए सर्वे पर एफआईआर क्यों ? उन्होंने आगे कहा कि हमारे सर्वे में योगी सरकार को लगभग 63 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि योगी सरकार जातिवादी है | ऐसा बीजेपी विधायकों ने भी आरोप लगाया है | उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों और दलितों की हत्या करना अपराध नहीं ? लेकिन योगी सरकार जातिवादी है या नहीं इसका सर्वे करना अपराध की बात कर रहे हैं | संजय सिंह ने कहा कि जिस सर्वे काल की बात कर रहे हैं उसमें यूजर की सहमति या असहमति के लिए नंबर इंटर करने की भी सुविधा दी गई है | 24 सेकंड कि काल में यूपी के कई लोग अब कहने लगे हैं कि जैसे अखिलेश यादव ने केवल यादव समाज के लिए काम किया, मायावती ने केवल जाटों समाज के लिए काम किया वैसे ही सीएम योगी केवल और केवल ठाकुर समाज के लिए काम कर रहे हैं | क्या आप इस बात से सहमत हैं ? यदि हां तो एक दबाएं और अगर आप सहमत नहीं हैं तो दो दबाएं | 24 सेकेंड के फोन कॉल मामले में राजधानी के हज़रतगंज थाने में आईटी एक्ट और जातिगत भावनाओं भड़काने के मामले में सेक्शन 501- ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read