HomeUTTAR PRADESH30 नवंबर 2020 तक इस योजना का फायदा उठाया जा सकता है

30 नवंबर 2020 तक इस योजना का फायदा उठाया जा सकता है

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश के हर जिले में अंत्योदय अन्न योजना और प्रायोरिटी हाउसहोल्ड राशन कार्ड धारकों को 1 दिसंबर से राशन की दुकानों के माध्यम से 5 किलोग्राम चना मुफ्त में दिया जाएगा | जिला आपूर्ति अधिकारी के कार्यालय के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के दूसरे चरण के तहत जुलाई से नवंबर तक अंत्योदय योजना और प्रायोरिटी और कार्ड धारकों को 1 किलोग्राम चना देने की योजना की घोषणा की थी | अब 1 दिसंबर से लाभार्थियों को राशन दुकान के माध्यम से 5 किलो चना मुफ्त में दिया जाएगा |

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है | कोरोना महामारी के दौर में मार्च माह में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का ऐलान किया था | गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को अप्रैल मई और जून के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज गेहूं अथवा चावल और प्रति परिवार 1 किलो दाल देने की घोषणा की थी | यह मुफ्त 5 किलो अनाज राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त है | इसके बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार दिवाली और छठ पूजा तक कर दिया गया | मतलब साफ है कि 30 नवंबर 2020 तक इस योजना का फायदा उठाया जा सकता है | 30 नवंबर तक देश के गरीब गरीब 80 करोड़ गरीब लोगों को 5 किलो मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाएगा | इसके तहत आज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार एक किलो चना दाल मिल रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read