HomeUTTAR PRADESH3 राज्यों के बीच रोडवेज बस सेवा को मंजूरी

3 राज्यों के बीच रोडवेज बस सेवा को मंजूरी

लखनऊ,संवाददाता | बढ़ते हुए कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बंद चल रही है उत्तर प्रदेश की अंतर्राजीय बस सेवा को योगी सरकार ने फिर से शुरू करने का फैसला किया है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी से 3 राज्यों के बीच रोडवेज बस सेवा को मंजूरी दे दी है | परिवहन निगम मुख्यालय पर दिल्ली ,राजस्थान और हरियाणा के बीच 5 महीने बाद बस का संचालन फिर से शुरू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है |
परिवहन निगम के संचालन शुरू करने के प्रस्ताव को शासन ने हरी झंडी दे दी है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बस सेवा के सिलसिले में दिल्ली ,राजस्थान ,उत्तराखंड और हरियाणा राज्य में सेवाएं शुरू करने के लिए अनुमति दी है | आज से दिल्ली और शुक्रवार से जयपुर की बसों का संचालन शुरू हो जाएगा | परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने बताया ,अंतर्राजीय बस सेवा दोबारा शुरू करने के लिए समय सारणी तैयार की जा रही है | एक-दो दिन में बस संचालन अपडेट कर हम लोगों को सूचना देंगे | टिकट बुकिंग और बसों की समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read