प्रसिद्ध कविगण सुनाएंगे तरही ग़ज़लें
लखनऊ ,संवाददाता । अदबी शोआएँ एकेडमी की जानिब से 20 नवंबर शाम 7:30 बजे बालागंज में स्थित परफेक्ट टावर मे तरही मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है। मुशायरे में मुख्य अतिथि फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष तूराज ज़ैदी रहेंगे। मुशायरे की अध्यक्षता शायर नईयर मजीदी और मुशायरे का संचालन ज़की भारती करेंगे। जबकि इस मुशायरे के संचालक सुल्तान सुरूर लखनवी होंगे।
इस बार जो मिसरा निकाला गया है वो आपके चेहरे नें आईने को हैरान किया है।
इसमे जिन शायरों को दावत नामा दिया गया है उनमें नईयर मजीदी,सुल्तान सुरूर,डॉ.अना आज़मी,राम प्रकाश बेख़ुद, शैयदा सिद्दीकी, हसन फ़राज़,संजय मिश्रा शौक़, हिलाल नक़वी,आरिफ नजमी, नजफ़ उतरौलवी, हबीब शारबी, ज़की भारती, मोहतरमा सुनीता झिंगरन,रज़ा सफीपुरी,ज़ीशान हैदर ,नश्तर मलिकी,शेख साजिद लखनवी,हसन कौसर,हबीबुल हसन, अज़हर मोहनी,हर्षित मिश्रा,हसन उर्फ मुन्नू लखनवी,मेहदी हसन के नाम शामिल हैं। अदबी शोआएँ एकेडमी के बानी वो नाज़िमे मुशायरा ज़की भारती ने बताया कि हर 15 रोज़ पर मुशायरा किये जाने का मक़सद ये है कि उन शायरों को वो स्टेज मुहैय्या करया जाए जिसके वो मुस्तहक़ हैं। लेकिन उनकी ख़ुद्दारी और उन शायरों की मुख़ालेफ़त उनको बड़े स्टेज तक पहुचने में रुकावट है। इसीलिए इस तरह के मुशायरों में ऐसे शायरों को बुलाया जा रहा है जिनके अशआर लोगों के दिलों में जगह बना सकें। जिसके नतीजे में बानिये मुशायरा इन शायरों को मदहू करें और इनको बड़े स्टेज मिलें।