लखनऊ,संवाददाता । उत्तर प्रदेश सरकार ने आज जहाँ 13 आइएएस अफसरों के तबादले किए हैं। वहीं इनमें पांच जिलों के डीएम को भी बदला गया है। वाराणसी के नए डी.एम, एस. राजलिंगम को बनाया गया है। कुशीनगर जिले की जिम्मेदारी रवींद्र कुमार को दी गई है। शासन ने रवींद्र कुमार को कुशीनगर का नया डीएम बनाया है। सुश्री श्रुति को फ़तेहपुर का डीएम तो महेंद्र कुमार को बलरामपुर का जिला अधिकारी बनाया है। अपूर्वा दुबे को उन्नाव जिले की कमान दी है। इसके अलावा 20 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। इनमें विशेष सचिव, मंडलायुक्त, डीएम, नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजय कुमार को सचिव, वित्त विभाग से हटाकर प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया है। राजेंद्र प्रताप सिंह को प्रबंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम से चित्रकूट और बांदा का मंडलायुक्त बनाया गया है। इसके अलावा पांच जिले कुशीनगर, वाराणसी, बलरामपुर फतेहपुर और उन्नाव के डीएम बदले गए हैं। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा का प्रोमोशन करते हुए उन्हें प्रयागराज का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है।