लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर इलाके में स्थित पासपोर्ट कार्यालय में आज हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नये साल में लखनऊ यूनिट ने पासपोर्ट परिवार के कुशल स्वास्थ्य, सुख, शांति, समृद्धि एवं कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए रुद्राभिषेक, शांति हवन एवं तहरी भोज का आयोजन किया। साथ ही, आज लखनऊ यूनिट की नई कमेटी की चुनाव प्रक्रिया भी पूरी की गयी। अध्यक्ष राकेश पांडेय, उपाध्यक्ष कल्पना ठाकुर, सचिव संजीव सक्सेना, सहायक सचिव विजय श्रीवास्तव, कॉउंसलर संतोष यादव एवं कोषाध्यक्ष सालिकराम को बहुत बहुत बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी गईं। ये जानकारी राष्ट्रीय अध्य्क्ष संजय वर्मा ने दी है।
जानकारी के अनुसार ये कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय वर्मा और
लोकल बॉडी के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय द्वारा संचालित किया गया।