HomeCITYसाठ प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को मिलेंगे 15 हज़ार...

साठ प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को मिलेंगे 15 हज़ार और नौकरी का अवसर

लखनऊ,संवाददाता | लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले ग़रीब वर्ग के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है | विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले सुविधाओं से वंचित विद्यार्थियों को अब फीस के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है | यूनिवर्सिटी प्रशासन ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट वेलफेयर फंड योजना लेकर आ रहा है | जिसके तहत विद्यार्थियों को ₹15000 मिलेंगे | यही नहीं उन्हें जॉब कर पैसा कमाने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा | छात्र कल्याण वेलफेयर फंड योजना के तहत 60 फीसद अंक लाने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से ₹15000 दिए जाएंगे | इसके अलावा कर्म योगी योजना के तहत विश्वविद्यालय में जॉब कर पैसा कमाने का अवसर भी मिलेगा | इन योजनाओं के लिए विश्विद्यालय प्रशासन जल्दी आवेदन पत्र निकालने जा रहा है | यह योजनाएं एल यू के प्रत्येक विभाग के स्टूडेंट्स के लिए शुरू की जाएगी | लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू होने वाली योगी योजना को मंजूरी मिल गई है | लखनऊ विश्वविद्यालय ने नियम बनाया है कि एक छात्र को दिन में 2 घंटे, 8 साल में 50 दिन काम करना होगा | लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रति घंटा ₹150 दिए जाएंगे |इस योजना में अब तक उन स्टूडेंट्स को सहायता मिलती थी जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख से कम है | लेकिन इन पॉलिसी में भी बदलाव कर दिया गया है | परिवार की वार्षिक आय को बढ़ाकर तीन लाख कर दिया गया है | बदलाव से पहले स्टूडेंट को पढ़ाई के दौरान सिर्फ एक बार ₹5000 की स्कॉलरशिप दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर ₹15000 कर दिया गया है | डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि जो भी छात्र, छात्रवृत्ति का फार्म प्रथम वर्ष में भरेगा उसको उसके रिजल्ट के आधार पर 60% अंक आने पर आगे की पढ़ाई के लिए ₹15000 स्कॉलरशिप दी जाएगी | स्कॉलरशिप केवल एक बार मिलेगी ,हालांकि इसके लिए स्टूडेंट का आर्थिक बैकग्राउंड देखा जाएगा और मेरिट (पहले साल में 10% अंक लाने पर) दी जाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read