HomePOLITICSसपा को हारने के लिए मायावती जा सकती हैं भाजपा के साथ,प्रियंका...

सपा को हारने के लिए मायावती जा सकती हैं भाजपा के साथ,प्रियंका ने किया ज़बानी प्रहार

लखनऊ,संवाददाता | बहुजन समाज पार्टी विधायकों की बगावत के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा समाजवादी पार्टी को लेकर दिए गए बयान, “जिसमें मायावती का कहना है कि वह सपा को सबक सिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं” पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेसी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मायावती पर ज़बानी प्रहार करते हुए कहां है कि क्या “इसके बाद भी कुछ बाकी है ” ?
मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयानों का वीडियो ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि मायावती बिहार में भी एक अलग मोर्चा बनाकर लड़ रही है | उनका मोर्चा एनडीए और भाजपा के खिलाफ हमलावर है | प्रियंका का ये ट्वीट बिहार के चुनाव के समय में धमाल मचा सकता है |
मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सपा ने हमसे संपर्क बंद कर दिया और इसलिए हमने अपने रास्ते बदल दिए | उन्होंने कहा कि मैं इस बात का भी खुलासा करना चाहती हूं कि जब हमने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए सपा के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया तो हमने इसके लिए बहुत मेहनत की ,लेकिन जब से यह गठबंधन हुआ तबसे सपा प्रमुख का रूप देखने लगी |

बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को बयान दिया कि हमारी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान सांप्रदायिकता से लड़ने के लिए सपा से हाथ मिलाया था लेकिन उनके परिवारिक अंतर के कारण बसपा के साथ गठबंधन करके भी वह ज्यादा लाभ नहीं उठा पाए |
मायावती ने कहा कि हम सपा प्रत्याशियों को हराएंगे इसके लिए हम अपनी पूरी ताक़त झोंक देंगे | इसके लिए अगर हमें भाजपा या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को अपना वोट देना पड़े तो हम वह भी करेंगे |

हालाँकि बसपा के निलंबित विधायक एकजुट नज़र आ रहे हैं |असलम राइनी ने कहा कि बहन जी के फैसले का हम स्वागत करते हैं | हाकिम लाल बिंद,असलम राइनी , मुस्तफा सिद्दीकी, असलम चौधरी, हर गोविंद भार्गव लखनऊ में मौजूद थे जबकि वंदना सिंह और सुषमा पटेल अपने आवास पर मौजूद रहीं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read