शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड की बैठक स्थगित
लखनऊ,संवाददाता । उत्तर प्रदेश शिया सेंटर वक़्फ़ बोर्ड की सोमवार को होने वाली अहम बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह सूचना प्रशासनिक अधिकारी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड सैयद हसन रजा रिजवी द्वारा दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहर्रम से पूर्व यानी 25 जुलाई 2022 को होने वाली बोर्ड की अहम बैठक को स्थगित कर दिया गया है। इस बैठक में जहां अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी वहीं कई मुतवल्लियों को हटाए जाने की भी संभावना थी। बहरहाल किसी कारणवश स्थगित की गई ये बैठक अब किस तिथि को होना है इस बात की घोषणा अभी नहीं कि गई है। ये जानकारी प्रशासनिक अधिकारी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।