लखनऊ, संवाददाता। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बलरामपुर चिकित्सालय के सभागार में आज एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल नें की । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ आर के चौधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया। गया। कार्यक्रम मंच पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल, कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ आर के चौधरी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी, कार्यक्रम नोडल अधिकारी देवाशीष शुक्ला, वरिष्ठ सर्जन एस0के0 श्रीवास्तव, वरिष्ठ मनोरोग परामर्शदाता डॉक्टर पी0के0 श्रीवास्तव तथा मनोचिकित्सक डॉक्टर अभय सिंह उपस्थित थे। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हेतु ”Mental health is an equal word” थीम बनाई गयी है।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि डिप्रेशन में व्यक्ति का मन दुखी रहता है, कमजोरी महसूस होती है ,कई बार आत्महत्या का विचार मन में आता है।
डिप्रेशन के कारण दैनिक कार्यों में भी मन नहीं लगता है ।मनोचिकित्सक डॉ अभय सिंह द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा किए जाने वाले कार्यो के संबंध में जानकारी दी । संगोष्ठी कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों और वर्गों से लोगों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े सरकारी व गैर सरकारी संगठन संस्थानों, विभिन्न कार्यालयों एवं विद्यालय आदि से प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम में वक्ता डॉ आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी टीम के बारे में बताया गया तथा वक्ता डॉ कृष्ण दत्त के द्वारा मानव के दैनिक जीवन शैली के संबंध में जानकारी दी गई । इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम लखनऊ की साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर रजनीगंधा के द्वारा बताया गया कि तनावपूर्ण जीवनशैली से छुटकारा पाने के लिए लोगों का तंबाकू की ओर आकर्षित होना ठीक नहीं । तंबाकू धीरे- धीरे शारीरिक व मानसिक रूप से क्षति पहुंचाता है इसलिए नशे से सदा दूर रहे । कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों द्वारा मनोचिकित्सक एवं परामर्श दाताओं से अपने अपने प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त की । कार्यक्रम में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम लखनऊ की टीम से साइकेट्रिक सोशल वर्कर रवि द्विवेदी , निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी श्रवण कुमार ,कम्युनिटी नियर संजय कुमार ,केस रजिस्टर असिस्टेंट देशपांडे ,वार्ड बॉय सैयद कल्बे रजा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अन्य सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्वक करने हेतु अपना संपूर्ण सहयोग दिया गया एवं प्रतिभाग किया गया ।