लखनऊ, संवाददाता । मुम्बई में एयर इंडिया A320neo विमान के उड़ान भरते ही इंजन में आई अचानक तकनीकी ख़राबी के कारण इंजन के बंद हो जाने से जहाँ यात्रियों ने अपनी मौत का स्मरण किया तो वहीँ एयर पोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
हालाँकि बेक़ाबू विमान की लगभग 27 मिनट बाद ही मुंबई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करा ली गई। खास बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के नुकसान होने की खबर प्राप्त नहीं हुई है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी कि प्लेन के उड़ान भरने के साथ ही किसी तकनीकी खराबी की वजह से इसका एक इंजन हवा में ही बंद हो गया।
एयर इंडिया के प्रवक्ता की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बेंगलूरु को जाने वाले इस प्लेन के यात्रियों को दूसरे जहाज में बैठाकर भेज दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच कर रहा है। बता दें कि, एयर इंडिया के A320neo विमानों में CFM के लीप इंजन लगे होते हैं।
A320neo विमान के पायलट ने सुबह नौ बजकर 43 मिनट पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान के पायलटों को प्लेन के एक इंजन को लेकर हाई एग्जॉस्ट टमपरेचर के बारे में चेतावनी मिली। पायलट ने अपनी सूझ बूझ के चलते विमान की मुम्बई वापिस इमरजेंसी लैंडिंग कर ली।