HomePOLITICSवाराणसी में नामांकन करने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का...

वाराणसी में नामांकन करने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का जोश 2014 जैसा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी से विजय तय

लखनऊ (सवांददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भले ही उनके विपक्षी दल “चौकीदार चोर है” की संज्ञा दे या फिर उन्हें वादा खिलाफ प्रधानमंत्री कहे लेकिन उनका जादुई भाषण और उनका आत्मविश्वाश भी झूठ को सच साबित कर देता है | अगर ऐसा न होता तो आज 

वाराणसी में उनकी एक झलक पाने के लिए ज़बरदस्त गर्मी के बावजूद लोग अपनी-अपनी छतों पर खड़े न होते | वो आज शाम 4.30 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान द्धारा पहुंचे। एयरपोर्ट पर वह हेलिकाप्‍टर से बीएचयू स्थित हेलिपैड के लिए रवाना हो गए, जहां शाम पांच बजे वो पहुंच गए। इसके बाद लंका स्थित सिंह द्वार पर शाम सवा पांच बजे उन्‍होंने पं. महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की। इसके बाद हर-हर महादेव और जय श्री राम के साथ मोदी-मोदी के नारे लगने लगे | सड़क से जब उनका काफ‍िला गुजरा तो लोगों ने उन पर फूलों की बौछार करके उनका स्‍वागत किया।

सायं लगभग 5.45 बजे पीएम का रोड शो लंका से होते हुए अस्‍सी क्षेत्र में पहुंचा। अस्सी चौराहे पर इस दौरान शंख व आरती संग फूलों की बौछार के मध्य काशी वासियों ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद पीएम के रोड शो का अगला पड़ाव भदैनी क्षेत्र 6.15 बजे पहुंचा। रोड शो जब भदैनी के आगे पहुंचा तब तक रात होने की वजह से पीएम के वाहन की उनके चेहरे पर रौशनी डालकर रोड शो को आगे बढाया गया। शाम सात बजे पीएम का काफ‍िला मदनपुरा पहुंचा और इसके बाद शाम साढे सात बजे पीएम का काफ‍िला गोदौलिया आ गया जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाकर पीएम का स्‍वागत किया।

शाम को दशाश्‍वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए मोदी के साथ-साथ भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह, केशव मौर्या और पन्‍नीर सेल्वम भी मौजूद थे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने योग्य था, अधिकतर कार्यकर्ता भगवा रंग की टी-शर्टें पहने हुए थे और पूरी वाराणसी में जय श्री राम, हर-हर महादेव और मोदी के नारे गूंज रहे थे | मोदी की लोकप्रियता के कारण ही शायद प्रियंका गाँधी वाड्रा को वाराणसी से नहीं लड़वाया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read