HomeUncategorizedवसीम रिज़वी की फिल्म "हेल्पलेस" के ट्रेलर में "आएशा "को कहा गया...

वसीम रिज़वी की फिल्म “हेल्पलेस” के ट्रेलर में “आएशा “को कहा गया बदकिरदार ,बढ़ेगा विवाद

लखनऊ,संवाददाता | शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी द्वारा बनाई गई फिल्म “हेल्पलेस” के ट्रेलर रिलीज़ होते ही फिल्म का प्रचार बहुत तेज़ी से होने लगा है | इस फिल्म से पहले भी उनके द्वारा बनाई गईं फिल्मों का जहाँ विरोध हुआ वहीँ यूट्यूब पर “राम की जन्म भूमि” जैसी फिल्म ने बड़ा नाम कमाया | हालाँकि फिल्म “आएशा” के ट्रेलर रिलीज़ होने पर संपूर्ण भारत में मुसलमानों के बड़े समूह ने धरने प्रदर्शन किये | जिसके बाद फिल्म आज तक रिलीज़ न हो सकी | इसका मुख्य कारण ये था कि आएशा को मुसलामानों का एक बड़ा गिरोह उम्मुल मोमेनीन कहता है और उनके विरुद्ध कोई ग़लत बात बर्दाश्त नहीं करता और वसीम रिज़वी ने वही ग़लती इस फिल्म “हेल्पलेस” के ट्रेलर रिलीज़ करने में की हैं | उन्होंने इस फिल्म के ट्रेलर में “आएशा” को बदकिरदार कहा है | उनके द्वारा आएशा को बदकिरदार कहने के कारण प्रतीत होता है कि इस फिल्म का भी एक दो दिन में विरोध शुरू हो जाएगा |

बहरहाल “हेल्पलेस” फिल्म पकिस्तानी हिन्दू अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले अत्याचारों पर आधारित है | पाक के कट्टरपंथियों से तंग आकर एक महिला अपने बच्चे को भारत की भूमि पर जन्म देना चाहती है | इस कहानी में कुछ ऐसा ही दिखाया गया जिसे देखकर इंसानियत शर्मसार हो जाए | फिल्म में खासतौर से धर्मपरिवर्तन को लेकर किये जा रहे ज़ुल्मों को नुमाया करने का प्रयास किया गया है | आज फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद ये तय हो गया है कि ये फिल्म अगले सप्ताह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी |

फिल्म की कहानी के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने बताया, पाकिस्तान में एक हिन्दू परिवार रहता था | पाक के कट्टरपंथी उस परिवार पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालते थे लेकिन यह परिवार धर्म परिवर्तन के लिए तैयार नहीं हुआ और इसी कारण जहाँ परिवार के मुखिया का क़त्ल कर दिया गया वहीँ उसके बेटे को भी मार दिया गया |

वसीम रिज़वी का कहना है, इस फिल्म में जिस परिवार की कहानी दिखाई गई है, मस्लिम मुल्कों में ऐसे दर्जनों परिवार हैं ,ऐसे ही लोगों की मदद के लिए केन्द्र सरकार सीएए लेकर आई थी लेकिन औवेसीऔर कांग्रेस जैसे लोग इसका विरोध कर रहे हैं | यह एक गंदी राजनीति है |
वसीम रिज़वी ने इस फिल्म के पहले तीन विवादित फिल्में भी बनाई थीं | जिसका विरोध भी सड़कों पर हुआ था | एक फिल्म इसी आक्रोश के कारण आज तक रिलीज़ नहीं हो सकी जबकि “राम की जन्म भूमि” 24 लाख लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं |

जबकि फिल्म “आएशा” का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद ही मुसलमानों ने जमकर विरोध किया था ,जिस कारण “आएशा” फिल्म सिर्फ ट्रेलर तक ही सीमित रह गई |भारी विरोध के कारण वसीम रिज़वी को उन फिल्मों से इतनी भी कमाई नहीं हो सकी कि जिससे उनका मूलधन भी निकल सकता | वसीम रिज़वी द्वारा इस बार बनाई गई फिल्म “हेल्पलेस” की कहानी से प्रेरित होकर राष्ट्रिय स्वय सेवक संघ के कई शीर्ष नेताओं और भाजपा से उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने वसीम रिज़वी की जमकर प्रशंसा की है | हालाँकि वसीम रिज़वी ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर फिल्म बनाकर उन हिन्दुओं की ग़ैरत को झकझोर दिया है जो वर्षों से प्यार, मोहब्बत और हॉरर मूवी बनाकर सिर्फ कमाई कर रहे हैं |

जिस बात को संघ और भाजपा लोगों को समझाने का निरंतर प्रयास करते हुए नज़र आ रहे थे उसी बात को वसीम रिज़वी ने लोगों के सामने परोसने का काम किया है | हालाँकि पकिस्तान में सिर्फ हिन्दू धर्म पर ही अत्याचार नहीं हो रहे हैं बल्कि वहां जैन, बौद्ध , सिख, शिया ,बोरा और कादयानी पर भी बड़ा अत्याचार ढाया जा जा रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read