HomeBIHARलालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए एम्स ...

लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा जाएगा

लखनऊ,संवाददाता | राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ में निरंतर आ रही गिरावट को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा जाएगा | ये फैसला रिम्स मेडिकल बोर्ड ने लिया है | रिम्स ने इस बाबत होटवार जेल प्रबंधन को भी विस्तृत जानकारी दे दी है और जेल अधीक्षक ने इसकी पुष्टि भी की है |

बताते चलें कि गुरुवार शाम से लालू प्रसाद यादव को जहाँ सांस लेने में परेशानी हो रही है वहीँ उनके चेहरे पर सूजन भी बहुत आ गई है | गुरुवार रात मुलाकात के बाद लालू के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि पिता लालू यादव की तबीयत ठीक नहीं है, चेहरे पर सूजन है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है | हमलोग चाहते हैं कि उनको बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाया जाए |

लालू प्रसाद के लंग्स में पानी जमा होने की जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी स्थिति चिंताजनक है | आज वे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर पिता के स्वास्थ्य के बारे में बताएंगे |

इस बीच राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती के साथ आज फिर रिम्स पहुंची और दोनों ने लालू प्रसाद से मुलाकात की | रिम्स प्रबंधन ने लालू यादव के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है | इसमें अलग-अलग विभागों के 8 डॉक्टरों को शामिल किया गया है जिसमे ये फैसला लिया गया कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read