HomeCITYलखनऊ में 2 की कोरोना से मौत , 20 नए कोरोना संक्रमित...

लखनऊ में 2 की कोरोना से मौत , 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले

पूर्व उप महापौर समेत दो की कोरोना से मौत

लखनऊ, संवाददाता । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रतिदिन कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है । राजधानी में सोमवार को कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। आज पूर्व उप महापौर समेत दो की कोरोना से मौत हो गई। इन दोनों का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था । इसके अलावा थाना मड़ियांव में तैनात दीवान मायाराम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दीवान मायाराम थाना मड़ियांव अंतर्गत अजीज नगर पुलिस चौकी में तैनात हैं। अब अजीज नगर पुलिस चौकी को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है । इसमें एक डॉक्टर समेत रिजर्व पुलिस लाइन के 6 मरीज हैं। ऐसे ही सर्वोदय के नगर के पांच मरीज समेत विभिन्न इलाकों के हैं। ऐसे में अब शहर में 1314 कोरोना संक्रमित हो गए हैं।आज जिन पूर्व उप महापौर समेत दो की कोरोना से मौत हुई है उनमें एक मरीज का इलाज पीजीआइ में चल रहा था, और दूसरे ने केजीएमयू में दम तोड़ा। ऐसे में शहर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 22 पर पहुंच गया है। इसमें दूसरा मृतक बाराबंकी नि‍वासी है। पूर्व उप महौपार अभय सेठ को जुकाम-बुखार की शि‍कायत थी। 29 जून को उनमें कोरोना की पुष्टि‍ हुई। इस दौरान परिवार के सात लोगों की जांच की गईं। उनकी पत्नी में भी वायरस की पुष्टि‍ हुई। दोनों काे इलाज के लि‍ए एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को पूर्व उप महापौर की मौत हो गई।
पीजीआइ प्रशासन ने शव को कोवि‍ड प्रोटोकॉल के तहत पैक कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दूसरे मरीज की मौत केजीएमयू में हुई। मंडी परिषद में लिपिक पद पर कार्यरत बाराबंकी के सतरिख निवासी राजकिशोर (48) को रविवार रात 10:30 बजे ट्रामा सेंटर लाया गया। मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह के मुतबि‍क मरीज को ट्रामा सेंटर के स्क्रीनिंग होल्डिंग एरिया में भर्ती कि‍या गया। यहां से रात करीब एक बजे इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में शि‍फ्ट कर दि‍या गया। जांच में कोरोना की पुष्टि‍ हुई। मरीज अस्थमा व मधुमेह से ग्रसित था। उसके लोअर रेस्परेटरी ट्रैक्ट में इनफेक्शन बढ़ गया। मरीज के फेफड़ों ने काम करना बंद कर दि‍या। डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद बचाया नहीं जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read