HomeUTTAR PRADESHलखनऊ में आज फिर निकले 449 कोरोना मरीज़ , कोरोना की जंग...

लखनऊ में आज फिर निकले 449 कोरोना मरीज़ , कोरोना की जंग में योगी उतरे ज़मीन पर

लखनऊ,संवाददाता | प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस पर लाख पाबंदियां लगाए जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस आपे से बाहर होता जा रहा है | यही नहीं, कोरोना वायरस को मानो नवाबों की नगरी बहुत भा गई है ,शायद इसीलिए वो लखनऊ में अपनी पकड़ बनाने में अभी तक सफल है | सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाए जाने के बाद भी बिगड़ैल कोरोना लोगों को बख्शने का नाम नहीं ले रहा | ऐसा नहीं कि चिकित्सक लापरवाही कर रहे हैं या प्रदेश सरकार आँखें मूंदे हुए है | बल्कि आज खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज़मीन पर उतर कर कोरोना के विरुद्ध जारी युद्ध का जाएज़ा लिया है | उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी युद्ध में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी | आज उत्तर प्रदेश में कुल 3260 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है ,जबकि अकेले लखनऊ में 449 लोगों को कोरोना वायरस ने अपना निशाना बनाया   है |
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस जहाँ दुगनी रफ़्तार से लोगों को अपनी ज़द पर ले रहा है वहीँ मृत्यु दर भी दुगनी रफ़्तार में पहुंच चुकी है | सीएम योगी ने आज बलिया व वाराणसी के कोविड-19 अस्पतालों का खुद दौरा किया और प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की | अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने पत्रकारों को बताया कि बीते चौबीस घंटे के अंदर 3260 नए केस सामने आ चुके हैं | राज्य में इस वक़्त 23921 एक्टिव केस हैं ,जबकि 41641 लोग संक्रमित मुक्त हो चुके हैं जबकि उत्तर प्रदेश में 2426 लोगों कि मौत हो चुकी है | उत्तर प्रदेश में अबतक संक्रमितों कीसंख्या 66988 तक पहुंच चुकी है | लखनऊ में अबतक 3210 एक्टिव केस हो चुके हैं | इसके अलावा कानपुर में आज 202 ,बलिया में 128 और वाराणसी में 145 नए कोरोना पॉसिटिव मरीज़ सामने आए हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read