HomeINDIAरेलवे मुसाफिरों से यूज़र चार्ज वसूलने की तैयारी में

रेलवे मुसाफिरों से यूज़र चार्ज वसूलने की तैयारी में

लख़नऊ, संवाददता | रेलवे ने मुसाफिरों से यूज़र चार्ज वसूलने के लिए जो प्लान तैयार किया है उसकी मार एसी क्लास के मुसाफिरों पर पड़ने वाली है | इसक चार्ज 10 रुपये से 35 रुपये तक किया जा सकता है |
रेलवे ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इसे कैबिनेट की मंज़ूरी मिलते ही लागू कर
दिया जाएगा | फिलहाल देशभर के क़रीब एक हज़ार स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने पर यह चार्ज वसूला जाएगा | इसके अलावा इन स्टेशनों पर गेस्ट को छोड़ने या उनको रिसीव करने वालों से भी यूज़र चार्ज वसूल किया जायेगा | सूत्रों की माने तो रेलवे लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहा था और माना जा रहा है कि नवंबर महीने के पहले सप्ताह तक यह चार्ज लागू हो जाएगा |

बताते चलें कि एसी-1 के लिए यह चार्ज 30 से 35 रुपये होगा जबकि एसी 2 के लिए 25 रुपये
और एसी-3 के लिए 20 रुपये चार्ज निर्धारित किया जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read