लखनऊ, संवाददाता। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में रूसी राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए लिखा है कि मैं व्लादिमीर पुतिन को सिंगल कम्बैट के लिए खुली चुनौती देता हूँ । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम दोनों में जो जीते वो यूक्रेन ले ले। दुनिया के सबसे अमीर दिग्गजों में से एक स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ये खुली चुनौती दी है।
अपने अगले ट्वीट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने राष्ट्रपति पुतिन को लिखा है कि क्या आप इस युद्ध के लिए तैयार हैं ? इस ट्वीट पर रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोज़िन ने उत्तर देते हुए लिखा, “तुम, छोटे डेविल, अभी भी जवान हो, मेरे साथ मुकाबला कमजोर होगा; यह केवल समय की बर्बादी होगी।”
इसपर मस्क ने रिप्लाइ दिया, मैं देख रहा हूँ कि आप टफ निगोशिएटर हैं। ठीक है, आपके पास प्रति दृश्य भुगतान 10% अधिक हो सकता है।”
रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने एक और ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि आप,छोटे शैतान, अभी भी जवान हैं। मेरे साथ मुकाबला कमजोर होगा।
इसके बाद मस्क ने चुटीले अंदाज में कहा कि वो अपना भालू भी साथ ला सकते हैं।
बता दें कि मस्क यूक्रेन पर रूसी हमले के खिलाफ हैं और अपने ट्वीट से अपनी भावनाओं को स्पष्ट कर दिया। जबसे रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है तब से वो यूक्रेन की जनता की तरफ से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।