HomeSTATEरामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा पर की समाजवादी पार्टी के...

रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा पर की समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने अभद्र टिप्पणी

लखनऊ (संवाददाता) किसी ज़माने में सपा की चहीती लीडर और संसद के साथ-साथ फ़िल्मी अदाकार जया प्रदा आज भाजपा में जाने के बाद मानों सपा के लिए अभिशाप हो गईं हों | मोहम्मद आजम खान के बेहद नज़दीकी और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा पर बड़ी विवादित टिप्पणी की है। फिरोज ने कहा कि रामपुर में जब चुनाव शुरू होंगे तब रामपुर की शामें तो रंगीन हो जाएंगी | रामपुर के लोग बहुत अच्छे हैं, सूझबूझ वाले हैं। आजम ने बहुत काम कराए हैं। रामपुर के लोग समाजवादी पार्टी को वोट देंगे। लेकिन वे अब मजे लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शाम होते ही वह कहेंगे कि मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दो, तो फिर मेरी चाल देख लो। हालाँकि जिलाध्यक्ष से महिला आयोग ने इस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगा है।

बताते चलें ,फिरोज ने ये भी कहा, मुझे डर है कि शाम होते ही मेरे क्षेत्र से लोग रामपुर न चले जाएं। इसलिए मुझे अपने क्षेत्र में देखरेख करने की जरूरत है। हम रामपुर में भी जीतेंगे, संभल से भी जीतेंगे, बदायूं भी जीतेंगे।उन्होंने कहा, एक महिला पता नहीं कहां से आ गई हैं जो कहती है कि मैं भी गुंडी बन जाऊंगी, हम आपको शराफत का सर्टिफिकेट दे नहीं रहे। क्योंकि आपके पास खुद गुंडी का सर्टिफिकेट है। भाजपा वालों का मैं नाम नहीं लेना नहीं चाहता। खासकर महिलाओं पर कुछ नहीं बोलूंगा। मैं आचार संहिता में नहीं फंसना चाहता। अब कोई गुंडी बताए या कोई नाचे, यह उसका पेशा है। चुनाव अंचार संहिता के बवाल में फसने के दर के बावजूद उन्होंने जो टिप्पणी जया प्रदा पर की है वो इस मुद्दे पर सपा को घेर सकती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read