HomeCITYराजधानी के छात्र ने जीता विश्व लॉयन डे प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

राजधानी के छात्र ने जीता विश्व लॉयन डे प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

राजधानी के छात्र ने जीता विश्व लॉयन डे प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

लखनऊ,संवाददाता । 11 अगस्त को राजधानी के चिड़ियाघर (ज़ू) में मौज मस्ती करने गए शिया पोस्ट ग्रेजुएट पीजी कॉलेज सीतापुर रोड के एक छात्र शुभवीर सिंह नें वहाँ चल रही विश्व लॉयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभवीर सिंह कल अपना जन्म दिन मनाने ज़ू गया था । वहां विश्व लॉयन प्रतियोगिता चलता देख उसने उस प्रतियोगिता में भाग लिया और सभी सवालों के सही जवाब देकर घर वापिस आ गया ।घर आने के बाद इवेंट मैनेजमेंट से फोन आया और बताया गया कि आपने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बुधवार को आपका फर्स्ट प्राईज इंतजार करेगा। जिसे सुनकर छात्र और छात्र के परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन छात्र के चल रहे इम्तेहान को लेकर वो काफी चिंतित भी दिखाई दिया।फोन पर बात करते समय उसने इवेंट मैनेजमेंट से बताया कि कल उसका पेपर है ,12 बजे तक ही प्राईज के लिए वो रुक सकता है वरना प्राईज के लिए मैं शिक्षा को पीछे नहीं छोड़ सकता है । उसने कहा ,मैं पहले शिक्षा को सम्मान दूंगा ।
छात्र के पिता नें बताया कि उनके पुत्र ने सभी सवालों का जवाब शत प्रतिशत सही देकर ये प्रतियोगिता जीती है ।
उन्होंने कहा ,आज मेरे बेटे के पास मैसेज आया की कल जू में फर्स्ट प्राईज का समय मिस मत करियेगा।

कॉन्टेक्ट:शुभवीर सिंह
7800088746

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read