HomeUTTAR PRADESHयूपी में आज से खोले गए इन शर्तों के साथ कॉलेज और...

यूपी में आज से खोले गए इन शर्तों के साथ कॉलेज और विश्‍वविद्यालय

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार से राज्य और निजी विश्वविद्यालय खोले जाने का फैसला ले लिया है | ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब कोरोना वायरस फिर से आक्रामक होने जा रहा है | हालाँकि अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने बताया कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कोरोना दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा | कक्षाओं के दौरान सामाजिक दूरी यानि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाएगा | कक्षा में उन्‍हीं छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके शरीर का तापमान थर्मल स्कैनिंग के दौरान सामान्य होगा | साथ ही कक्षाओं में सैनिटाइजर्स समेत अन्‍य दूसरी व्यवस्थाएं भी की जाएंगी |

इससे पहले 17 नवंबर को अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, उच्च शिक्षा निदेशक, सभी राज्य व निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखकर आदेश जारी करते कहा था कि कक्षाओं में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित रहेंगे |वहीं, कॉलेज स्टॉफ को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है | निर्देश में छात्रों से अपील करते हुए कहा है कि सभी छात्रों को फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा |

अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग के मुताबिक, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को सरकार ने कहा है कि वे ऐसा एकेडमिक कैलेंडर तैयार करें, ताकि कक्षाओं का संचालन 50 फीसदी विद्यार्थियों के साथ किया जा सके | प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि संस्थानों को चलाने के लिए एसओपी यानी स्टैंडर्ज ऑपरेटिंग प्रोसिजर का पालन किया जाए और सभी के लिए फेस मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा. | यूजीसी के दिशानिर्देशों के मुताबिक छात्रों और स्टाफ से कहा गया है कि वे कन्टेंमेंट जोन की ओर जाने से बचें | बताते चलें कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत के समय देश भर में 16 मार्च को विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए थे, इसके बाद 25 मार्च 2020 को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई थी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read