लखनऊ, संवाददाता।मज़ारे शहीदे सालिस (अ.र) आगरा में चार से सात नवम्बर तक होने वाली सालाना मजलिसें इस बार भी कोविड-19 की गाइडलाइंस के मुताबिक सात नवम्बर से होंगी।
इत्तिला के मुताबिक़ इस वर्ष होने वाली मजलिसों से संबंधित कोई भी प्रोग्राम मज़ारे शहीदे सलिस के कैम्पस के बाहर नहीं किया जाएगा।
व्ययवस्थापक/सचिव मज़ारे शहीदे सलिस हुसैन नासिर अंसर अबक़ाती ने मोमेनीन से गुज़ारिश की है कि वो इन मजलिसों में कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए शिरकत करें।