लखनऊ , संवाददाता | कल रात से हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने अलर्ट जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले | भीड़भाड़ वाले, ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों से ना गुजरे, खुले बिजली के तार, खंभों से बचकर रहें|
जलभराव , वृक्षा पतन इत्यादि के लिए नगर निगम की हेल्पलाइन नंबर 6389 300137 / 1389300 138 / 6389 30139 पर ,विद्युत ब्रेकडाउन के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 तथा अन्य किसी समस्या के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के नंबर 0512 45 23000 पर समस्या दर्ज कराएं और धैर्य पूर्वक निस्तारण की इंतज़ार करें |
30 जिलों मैं बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने 16 और 17 सितंबर को 2 दिनों के लिए करीब 30 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है | इनमें लखनऊ,शामली ,वाराणसी ,संभल , बुलंदशहर, बिजनौर,अमरोहा गोरखपुर, गाजियाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मथुरा, सीतापुर, अयोध्या, मुरादाबाद ,मुजफ्फरनगर सहारनपुर ,प्रयागराज, बागपत,फर्रुखाबाद, औरैया ,हापुर ,मेरठ ,शाहजहांपुर, हमीरपुर, बलिया, जालौन, इटावा और ललितपुर शामिल है |
जानिए कौन कौन से ज़िले हैं बारिश की चपेट में
लखनऊ समेत प्रदेश भर के कई जिलों में बुधवार से लगातार हो रही बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है | कई जिलों में 100 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई है | इस पूरे वर्ष में जिलों में इतनी ज़बरदस्त बारिश नहीं हुई थी जितनी दो दिनों के अंदर देखने को मिली है | इससे एक तरफ गर्मी में जहाँ राहत मिली है वहीं सड़कें जलमग्न हो गई हैं | लोग दफ्तरों के लिए घरों से नहीं निकल पा रहे हैं| स्कूल बंद घोषित कर दिए गए हैं | बारिश के साथ साथ आई तूफानी हवाओं ने भी शहर को में कोहराम बरपा कर दिया है | कई जगह पर पेड़ और पोल गिरे होने के कारण लोगों को आवागमन में खूब परेशानी का सामना करना पड़ा |
मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा | शुक्रवार शाम से रफ्तार धोड़ी काम पड़ सकती है | उसके बाद रविवार तक कहीं हल्की कहीं तेज़ बारिश का सिलसिला कायम रहेगा |
4 जिलों में 100 मिलीमीटर से ज्यादा हुई बारिश
4 जिलों में 100 मिलीमीटर से ज्यादा हुई बारिश उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है | अनुमान है , शुक्रवार सुबह तक यदि ऐसे ही रफ्तार रही तो यह और ज्यादा होगी | बीते 24 घंटों में लखनऊ में 107 मिलीमीटर, सुल्तानपुर में 118 मिलीमीटर , रायबरेली में 186 मिलीमीटर,अयोध्या में 104 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है | इसके अतिरिक्त गोरखपुर में 96. 6 मिलीमीटर ,बाराबंकी में 94 मिलीमीटर बारिश हुई |
27 जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग में अगले 2 दिनों के लिए करीब 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है | इन दिनों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा | जिसमें लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी ,सीतापुर ,वाराणसी ,सुल्तानपुर ,, बागपत ,शाहजहांपुर ,मेरठ, अयोध्या, गाजियाबाद, मथुरा, मुरादाबाद, संभल ,बुलंदशहर ,शामली ,सहारनपुर, बिजनौर ,मुजफ्फरनगर, ललितपुर, औरैया ,अमरोहा,हापुड़ ,हमीरपुर, इटावा, जालौन, फर्रुखाबाद और बलिया शामिल है |
8 जिलों में रेड अलर्ट जारी
गौतम बुध नगर, हरदोई ,कानपुर देहात,अलीगढ़, कन्नौज, कानपुर नगर, फतेहपुर ,उन्नाव ,बांदा जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है | इन दिनों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी | साथ ही आकाशीय बिजली व तेज़ बारिश होने की संभावना है |
स्कूल में रेनी डे घोषित
लखनऊ और रायबरेली समेत कई ज़िलों में स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई है | अधिकतर स्कूलों में रेनी डे घोषित कर स्कूल बंद कर दिए गए हैं | जहां स्कूल खुले थे वहां बच्चों को पहुंचाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था | यही नहीं तेज बारिश के चलते सदर स्थित लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज काफी हद तक डूब गया | यहाँ जो भी बच्चों को पहुंचाने आया उनके कंधों तक पानी भरा हुआ था | हालांकि पानी भरने के मामले को देखा जाए तो लखनऊ के पाश एरिया भी इससे बच ना सके |