HomeCITYमुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दीवाली के अवसर पर क़ायम की मिसाल

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दीवाली के अवसर पर क़ायम की मिसाल

लखनऊ, संवाददाता। दीपावली वैसे तो हिन्दू समुदाय का त्योहार है ,लेकिन इस त्योहार को के धर्म के लोग मानते हुए नज़र आते हैं। ये त्योहार अधर्म पर धर्म की विजय और कई कारणों से मनाया जाता है। दीपावली दरअस्ल दीप+आवली शब्द से मिलकर बना है। दीप का अर्थ दीपक या चराग़ और आंवली मतलब पंक्ति या लाईन व क़तार। इस त्योहार की रौशनी और पटाखे बाज़ी हर धर्म के लोग देखने आते है। एक दूसरे को इस पवित्र त्योहार की बधाई दी जाती है और मिठाई भी वितरित की जाती है।आज इसी की एक बार फिर मिसाल कायम करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच दिए जलाए और लोगों को मिठाइयाँ बाटी।
लखनऊ के बालागंज चौराहे पर स्थित मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत कार्यालय परफेक्ट टावर लखनऊ में आज दीपावली के शुभ अवसर पर दिये जलाकर हिन्दू -मुस्लिम के बीच फैले हुए नफरत के अंधेरे को दूर करने का प्रयास किया गया।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी हसन कौसर ने दीपावली में अपने सहयोगियों के साथ दीया जलाकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उनके अलावा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बहुत से पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read