HomeUTTAR PRADESHमानवेंद्र सिंह बने विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर

मानवेंद्र सिंह बने विधान परिषद के प्रोटेम स्पीकर

लखनऊ, संवाददाता | विधान परिषद के सभापति रमेश यादव का कार्यकाल 30 जनवरी को खत्म होने के बाद भाजपा के कुंवर मानवेंद्र सिंह को विधान परिषद का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया | रविवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुंवर मानवेंद्र सिंह को शपथ दिलाई | समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को राज्यपाल से चुनाव कराने की मांग की थी पर योगी सरकार के फैसले ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ,लेकिन सपाई इस फैसले से नाराज़ हैं |

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य कुंवर मानवेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कार्यकारी सभापति होंगे | शपथ ग्रहण करने के बाद विधान परिषद प्रोटेम स्पीकर कुमार मानवेंद्र सिंह ने कहा कि इससे पहले भी वो वर्ष 2002 से वर्ष 2004 के बीच प्रोटेम स्पीकर रह चुके हैं | सदन की कार्यवाही चलाना मुझे अच्छी तरह से आता है | सभापति का काम होता है कि विपक्ष के सदस्यों का संरक्षण हो और सरकार के कामकाज में भी बाधा ना आए ,इस जिम्मेदारी को निभाना मैं बखूबी जानता हूं | जब भी सदन की कार्रवाई शुरू होगी आपको इसका प्रमाण मिल जाएगा|

कुंवर मानवेंद्र सिंह भाजपा के बहुत पुराने नेता और कार्यकर्ता हैं और इनको वर्ष 1980 में भाजपा ने झांसी का जिला अध्यक्ष बनाया था ,यही नहीं भाजपा ने इनको भाजपा युवा मोर्चे का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था | वर्ष 1985 में भाजपा के टिकट पर विधायक बने और दो बार एमएलसी भी रहे | इसके साथ विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति के पद की जिम्मेदारी भी संभाली थी |
कुंवर मानवेंद्र सिंह को सीएम योगी का बहुत करीबी माना जाता है | इस वक्त वह बुलंदखंड विकास बोर्ड के चेयरमैन है | कुंवर मानवेंद्र सिंह के विधान परिषद प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने से नाराज समाजवादी पार्टी प्रवक्ता सुनील साजन ने आरोप लगाया कि नियमों को ताक पर रखकर भाजपा ने अपना प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करवा लिया ,इससे साफ होता है कि भाजपा चुनाव नहीं चाहती है | क्योंकि विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के पास बहुमत है | 100 सदस्यों में समाजवादी पार्टी के 51 सदस्य हैं जबकि भाजपा के 32 सदस्य हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read