HomeCITYमशहूर शायर-ए-अहलेबैत रज़ा लखनवी नहीं रहे ,कर्बला इमदाद हुसैन में होगी तद्फीन

मशहूर शायर-ए-अहलेबैत रज़ा लखनवी नहीं रहे ,कर्बला इमदाद हुसैन में होगी तद्फीन

लखनऊ,संवाददाता | हिन्दुस्तान भर में अपनी शायरी से खुद की पहचान बनाने वाले शायरे अहलेबैत रज़ा लखनऊ का आज अचानक इंतेक़ाल हो गया | हालाँकि रज़ा लखनऊ मामूली तौर से बीमार थे, लेकिन ऐसी भी बीमारी नहीं थी कि उनका इंतेक़ाल हो जाता | इत्तिला के मुताबिक़ 11 अगस्त को रज़ा लखनवी के पैर फिसलने की वजह से उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था | आज वो अपने एक दोस्त के साथ डॉक्टर को दिखवा कर रिक्शे से घर जा रहे थे ,लेकिन उनका रिक्शे पर ही इंतेक़ाल हो गया | आज उनके इंतेक़ाल की खबर फैलते ही शहर लखनऊ में उनके चाहने वालों में रंज ओ ग़म का माहौल पैदा हो गया |
रज़ा लखनवी का अख़लाक़ ऐसा था कि उनसे हर आदमी मिलने की तमन्ना रखता था ,उन्होंने हमेशा नमाज़ और रोज़ा के साथ साथ अहलेबैत अस की मदहो सना की | मरहूम अहलेबैत (अस) के ग़म में ग़मज़दा रहते थे और उनकी ख़ुशी में खुश रहते थे | खराब दुनयावी हालात में भी हर वक़्त अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए नज़र आते थे | रज़ा लखनवी जहाँ मन्क़बत ,नौहे और सलाम कहते थे वहीँ आप नौहे ख्वानी भी करते थे |
मरहूम की तद्फीन आज रात 11 बजे राजाजीपुरम इलाक़े में वाकेह कर्बला इमदाद हुसैन में होगी |
मरहूम का जनाज़ा खबर लिखे जाने तक कर्बला पहुंच चूका है जहाँ उनको ग़ुस्ल दिया जा रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read