HomeCITYमदर टेरेसा फाउंडेशन ने दिया पत्रकारों व संस्था सहित अन्य लोगों को...

मदर टेरेसा फाउंडेशन ने दिया पत्रकारों व संस्था सहित अन्य लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान

लखनऊ ,संवाददाता | कोरोना योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाने और दूसरे लोगों को ऐसे समय पर कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध जारी किये जाने के लिए प्रेरित करने की गरज़ से आज विश्व की प्रसिद्ध मदर टेरेसा फाउंडेशन की ओर से कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | लखनऊ कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के सभासद साथ ही मदर टेरेसा फाउंडेशन के लखनऊ जिला चेयरमैन लई़क आगा़ ने इस सम्मान का आयोजन अपने निवास स्थान नूरबडी, सआदतगंज में दोपहर 4 बजे किया |इस अवसर पर जहाँ कई वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत की ,वहीँ मदर टेरेसा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ,समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी कोरोना वारियर्स सर्टिफिकेट प्राप्त किया | पूर्व विधायक व मदर टेरेसा फाउंडेशन के फाउंडर अरशद खान ने जहाँ आज सरे लोगों को सर्टिफिकेट अपने हाथों से बाटे वहीँ इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को दिए उत्तर में कहा कि उन्होंने मदर टेरेसा फाउंडेशन कि स्थापना 2009 में की थी | उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना करने का उद्देश्य ये था कि लोगों की सेवा की जाए ,उन्होंने कहा कि धरती और उसपर रहने वालों की सेवा करना एक पुनः का कार्य है | उन्होंने कहा कि 1 लाख से अधिक हमारे सदस्य और 15 हज़ार से भी अधिक कैडर हैं ,उन्होंने कहा कि हम सेवा के आधार पर काम करते है ,धर्म के आधार पर नहीं | उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य ये है कि संसार में मोहब्बत और भाईचारा पैदा हो और हम उसी उद्देश्य के साथ काम कर रहे हैं | उन्होंने अपने दिए अंतिम बयान में लाइक आग़ा की प्रशंसा की | पत्रकारों में जहीर इकबाल , जकी भारतीय, का़यम रज़ा राहिल, जावेद ज़ैदी ,खालिद रहमान, रिज़वान हैदर, ताहिर हुसैन हाशमी, जमाल मिर्जा ,आज़म हुसैन, नदीम अहमद ,जुनैद खान पठान,निसार हैदर , हबीब छायाकार , अली अख्तर,आबिद अली ,शमसुद्दीन और मोहम्मद ताहिर को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर नवाज़ा गया | जबकि समाजसेवी रिजवान दानिश, मोहम्मद हसन रिजवी ,मुबीन हैदर नकवी, जावेद हुसैन, ज़ीशान जाफर, कु. अनम खान, युसूफ खान,सज्जाद नकवी, जिला संयोजक जफर हुसैन, अंबेडकर नगर के चेयरमैन जीशान हैदर लखनऊ, जिला मंडल महासचिव शाहिद अली को भी सम्मानित किया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read