HomeUTTAR PRADESHभूमि विवाद में तीन बार के विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की...

भूमि विवाद में तीन बार के विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की मौत

लखनऊ ,संवाददाता | लखीमपुर में भूमि पर क़ब्ज़े के विवाद को लेकर निघासन विधान सभा से तीन बार के विधायक चुने गए निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की आज जहाँ दबंगो से हुई मारपीट के दौरान गिरने से मौत हो गई,वहीँ उनके बेटे संजीव की भी हालत चिंताजनक बनी हुई है | मामला तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ का है |घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है |
घटना के बाद लखीमपुर के एसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि निर्वेन्द्र उर्फ मुन्ना पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम तिकोलिया पड़ुवा थाना संपूर्णानगर व विपक्षी समीर गुप्ता पुत्र किशन लाल गुप्ता व राधेश्याम गुप्ता निवासी दरगाह मोहल्ला पलिया खीरी के बीच विवादित जमीन के कब्जे को लेकर वाद विवाद हुआ था |

एसपी ने बताया कि विवाद के दौरान निर्वेन्द्र मिश्रा ज़मीं पर गिर गए जिन्हें सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई | जानकारी के अनुसार .विवादित जमीन विपक्षी समीर गुप्ता के नाम से थी जिसके कब्जे को लेकर निर्वेन्द्र मिश्रा द्वारा विरोध किया जा रहा था | निर्वेन्नद्र मिश्रा व उनके पुत्र के खिलाफ पूर्व में 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई थी | उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही मृत्यु के कारण पर प्रकाश डाला जा सकता है | एसपी ने बताया कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हुई है | इस मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read