HomeINDIAभारत निर्वाचन आयोग ने निर्धारित की राष्ट्रपति चुनाव की तिथ

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्धारित की राष्ट्रपति चुनाव की तिथ

भारत के 15वें राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को

लखनऊ, संवाददाता। देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई, 2022 को समाप्त हो रहा है। ये 14 जुलाई 2017 से राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव के लिए सरकार अपने सहयोगियों और सहयोगी दलों के साथ आम सहमति चाहती है, ताकि अगले राष्ट्रपति का चुनाव आसानी से हो सके। जानकारी के अनुसार एनडीए के पास सभी सांसदों और विधायकों के कुल 48.9 प्रतिशत वोट हैं। भाजपा राष्ट्रपति के अपने उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस से समर्थन लेने के लिए संपर्क कर रही है।

संविधान के अनुच्छेद 62 के अनुसार किसी भी राष्ट्रपति के कार्यकाल खत्म होने के पहले राष्ट्रपति का चुनाव हो जाना ज़रूरी होता है,जिस कारण भारत निर्वाचन आयोग ने कहा, भारत के अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा । जबकि इस चुनाव के परिणाम 21 जुलाई को आएंगे। चुनाव आयोग की माने तो राष्ट्रपति का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा और 24 जुलाई से पहले अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है। नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई तक शपथ लेनी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव 2022 में कुल 4,809 मतदाता मतदान करेंगे। कोई भी राजनीतिक दल अपने सदस्यों को व्हिप जारी नहीं जारी कर सकता है। चुनाव आयोग ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए विशेष इंक वाला पेन दिया जाएगा। इस पेन से सांसदों को राष्ट्रपति चुनाव के लिए 1,2,3 लिखकर अपनी पसंद बतानी है।

बताते चलें कि राष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है जिसमें संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य होते हैं, और देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सहित सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं।

जानिए राष्ट्रपति चुनाव 2022 का पूरा कार्यक्रम

चुनाव की अधिसूचना 15 जून 2022 को जारी हो जाएगी और इस पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 जून 2022 होगी। बताते चलें कि नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तारीख़ जहाँ 30 जून 2022 रखी गई है तो वहीँ नाम वापस लेने की आख़री तारीख़ 2 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है । इसके अलावा राष्ट्रपति पद का चुनाव 18 जुलाई 2022 को संपन्न होगा। जबकि मतगणना 21 जुलाई को होगी और नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई 2022 को शपथ दिलवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read