HomePOLITICS....... पढ़िए क्यों ,अमेठी के हरियर पुर ग्राम के लोग भेजेंगे...

……. पढ़िए क्यों ,अमेठी के हरियर पुर ग्राम के लोग भेजेंगे स्मृति ईरानी को जूते-चप्पलें ?

लखनऊ (संवाददाता) भासजप सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी के एक गांव में जनता को जूते बांटे थे और इस मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उन पर हमलावर हुईं थी। प्रियंका ने कहा था कि ये अमेठी के लोगों का अपमान है। उन्होंने ये कहा था कि अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं, किसी के सामने भीख नहीं मांगेगे। उन्होंने कहा कि जनता से वोटों की भीख तो वो मांगेंगी जिन्होंने अपमान किया है |
आज हरियरपुर के ग्रामीण हाथों मे जूते लेकर सड़कों पर उतर आए। स्मृति ईरानी को लेकर यहां के ग्रामीणों का आक्रोश चरम सीमा पर है। गांव के निवासी मान सिंह ने कहा स्मृति ईरानी ने हमारे हरियरपुर का अपमान किया है। हम लोग स्वाभिमानी लोग हैं, अपना खाते हैं और अपना पहनते हैं। वो अपना पता बता दें हम लोग जूता-चप्पल वहीँ भेजवा देंगे ।

ग्रामीण रामसुंदर ने कहा के आज हम लोग इसलिए विरोध कर रहे हैं कि स्मृति ईरानी कहती हैं के हरियरपुर को 25 हजार जूता-चप्पल भीख दी हैं। क्या जूता-चप्पल के बग़ैर मर रहे हैं हरियरपुर वाले। अभी वो रोड नहीं देखी हैं हमारे गांव की तो कैसे मान ले वो आई हैं जूता-चप्पल बांटने। हरियरपुर का रोड पता ही नहीं उनको के हरियरपुर है कहां। बुजुर्ग रतनपाल कहते हैं कि उन्होंने यहां जूते-चप्पल भिजवाए हैं लेकिन न यहां तक आया है न उन्होंने ये गांव देखा है। अपना पता लोगों के पास भेज दें जिससे उनके जूता-चप्पल वापिस किये जा सकें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read