लखनऊ(महबूब हन्फी)लखनऊ में आज 31 जनवरी को प्रशासन द्वारा मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे नागरिक सुरक्षा संगठन प्रखंड यहियागंज की टीम ने प्रशासन का सहयोग किया ।
इसी क्रम में यहियागंज डिविजनल वार्डेन संजय जौहर के नेतृत्व में पोस्ट संख्या-7 के अंतर्गत UCHC राजेन्द्र नगर, CMS स्कूल और नवुयग रेडियन्स में वैक्सीनशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में कृष्ण मोहन (पोस्ट वार्डेन), राहुल प्रकाश (डिप्टी पोस्ट वार्डेन प्र0), लवकेश अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तव ,श्रीमती अंजू अवस्थी, श्रीमती शील कमल,मनीष कपूर और पोस्ट संख्या -5 की सेक्टर वार्डेन सुश्री सुखप्रीत कौर के द्वारा विभिन्न स्कूलो में ड्यूटी की गई। सांय 5 बजे तक सभी स्कूलो में कोवैक्सिन की बच्चो को 203 डोज़ दी गई। राजेन्द्र नगर UPHC में कोविशिल्ड की 50 डोज दी गईं, जिसमे सीएमएस स्कूल की डोज और बूस्टर डोज भी सम्मिलित है। इन वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण ADC मनोज वर्मा के द्वारा अपनी टीम के साथ किया गया।