लखनऊ, संवाददाता।हज़रत पैग़म्बर मौहम्मद मुस्तुफा (स.अ.व.व) और शियों के छठे ईमाम जाफ़रे सादिक़ (अ.स) की विलादत विलादत के मौके पर आज जहाँ घरों में नज़्र व नियाज़ का एहतमाम किया गया है वहीं लोगों ने अपने घरों को तरह तरह से सजाया। इमाम बारगाहों और मस्जिदों में भी रौनक़ नज़र आ रही है।लोग ऐक दूसरे को मुबारक बाद पेश करने के साथ साथ ऐक दूसरे के गले मिल रहे है।इस मौके पर लखनऊ के तारीख़ी मदरसे सुलतानुल मदारिस के प्रिंसिपल सैय्यद अतहर अब्बास रिज़वी ने जारी अपने ख़त के ज़रिए लोगों को मुबारक बाद पेश की है। उन्होंने अपने पैग़ाम में लिखा है कि कारवाने इंसानियत को बामे उरूज पर पहुचाने वाले हज़रत मौहम्मद मुस्तुफा (स.अ.व.व) व इमामे जाफ़रे सादिक़ (अ.स) की विलादत ब सआदत के पुर मसर्रत मौके पर वो तमाम मोमेनीन को तहे दिल से मुबारकबाद पेश करते हैं।