HomeCITYपुराने लखनऊ के दरगाह रोड पर 4 संदिग्ध मरीज़ मिलने से दहशत...

पुराने लखनऊ के दरगाह रोड पर 4 संदिग्ध मरीज़ मिलने से दहशत ,लखनऊ मेें कुल 57 नए मरीज मिले

लखनऊ, संवाददाता । इधर निरंतर पुराने लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । कोरोना वायरस ने जिस तरह से पुराने लखनऊ में इंट्री मारकर लोगों को अपनी ज़द में लेना शुरू किया है उससे दहशत बढ़ती जा रही है । आज लखनऊ के दरगाह हज़रत अब्बास रोड पर स्थित एक मस्जिद में अज़ान देने वाले आलम नमक व्यक्ति सहित उनके परिवार के कई लोग अस्पताल में भर्ती करवा दिए गए हैं । आलम को कई दिनों से नज़ला बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी । आलम ने आज खुद कोरोना हेल्प लाइन में फ़ोन करके उन्हें घर बुलाया था । हेल्प लाइन से आई डाक्टरों की टीम उनके परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल ले गई है । हालाँकि अभी किसी की रिपोर्ट नहीं आ सकी है । जबकि खबर लिखे जाने तक लखनऊ मेें बुधवार को 57 नए मरीज मिले हैं। इसमें अकेले 102 एंबुलेंस के नौ कर्मचारी शामिल हैं।इसके अलावा सीतापुर में प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के परिवार के भाई समेत छह लोगों को कोरोना हुआ है। वहीं कई शहरों से लखनऊ ट्रेनिंग के लिए पहुंचे सेना के 19 और रिक्रूट कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इन प्रशिक्षुओं के मिलाकर अब संक्रमित की संख्या 52 हो गई है।

सेना भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 200 प्रशिक्षुओं को लखनऊ छावनी की ट्रेनिंग बटालियन में 26 जून को रिपोर्ट करना था। इनमें से 198 रिक्रूट देश के कई राज्यों से आए थे। लखनऊ आने के बाद इन रिक्रूट को क्वारांटाइन कर दिया गया था। क्वारांटाइन के दौरान 14 रिक्रूट में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। उनके साथ एक ट्रेनर को भी कोरोना लक्षण दिखा। उनको बेस अस्तपाल में भर्ती किया गया था। जहां सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी। इसके अलावा उनके दूसरे रिक्रूट साथियों की भी जांच की गई थी। उनमें से मंगलवार को 19 और बुधवार को 19 और रिक्रूट पॉजीटिव मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read