लखनऊ, संवाददाता। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ में कल पूर्व क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा आईसीसीआर के निदेशक अरविंद कुमार, चीफ एक्साइज कमिशनर व पूर्व क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, चेन्नई श्री सैंथिल पांडियन और टी.सी.एस. के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे। वर्मा के 5 वर्षों के सफल कार्यकाल के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सभी ने विदाई संभाषण के दौरान अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उनके नेतृत्व में कार्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को याद किया तथा उनके कुशल नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों एवं डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों से आए अधिकारियों ने उन्हें भेंटस्वरूप पुष्प स्तवक भेंट किए तथा उनके प्रति अपना अनुराग व्यक्त किया।
पासपोर्ट परिवार की तरफ से यश पाल, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने वर्मा को पुष्प स्तवक, अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिह्न भेंट किए। संजीव सक्सेना, संजय कुमार श्रीवास्तव, संदीप शुक्ला, राकेश पांडेय, पारस नाथ पांडेय तथा अनेक अधिकारियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए वक्तव्य रखा। कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक एवं भावप्रवण संचालन संजय कुमार वर्मा (अधीक्षक)द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में एक प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया।